कल बुधवार को मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के जरिए लोगों से होंगे सीधे रूबरू

0
127

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल बुधवार को जनचौपाल के माध्यम से प्रदेश के आमजन से रूबरू होंगे, रायपुर स्थित सीएम निवास पर जनचौपाल, भेंट-मुलाकात का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर के दरवाजे आगंतुकों के लिए खुले रहेंगे, जहां वे जनसमस्याओं, सुझावों, जनहितकारी योजनाओं के फीड बैक से अवगत होंगे। व्यक्तियों तथा संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकातों का दौर चलेगा। जन चौपाल का आयोजन सुबह 11 बजे से शुरू होगा। जन चौपाल में आने वाले लोगों के आवेदन के निराकरण के लिए सीएम सचिवालय ने खास इंतजाम किया गया है, इसके लिए अलग से सॉफ्टवेयर बनाया गया है, जिसमें हर आवेदन की जानकारी होगी, आवेदन की मॉनिटरिंग के साथ आवेदन को लेकर हर अपडेट की जानकारी आवेदक को उसके मोबाइल पर दी जाएगी । बता दें कि बुधवार से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने सिविल लाइन रायपुर स्थित शासकीय आवास में आम नागरिकों से भेंट-मुलाकात ‘जन चौपाल’ का शुरूवात की गया है, इस भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री निवास में कोई भी आम नागरिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं और कठिनाइयों की जानकारी दे सकते हैं। प्रदेश की जनता अब सप्ताह की हर बुधवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास पर मुलाकात कर अपनी समस्याओं और कठिनाइयों की जानकारी दे सकते हैं।