छ ग टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई गरियाबन्द के जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, प्रांतीय सहसचिव विनोद सिन्हा के नेतृत्वप्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबन्द को व्याख्याता,शिक्षक, प्रधान पाठक मिडिल, प्रधान पाठक प्राथमिक के रिक्त पदों पर शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा पर पदोन्नति करने की मांग को लेकर विस्तार से चर्चा कर ज्ञापन सौपा।
प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि वन टाइम रिलेक्सेशन के थीम पर पदोन्नति में 5 वर्ष के अनुभव को शिथिल कर 3 वर्ष किया गया है। वर्तमान में जिला के प्राथमिक शालाओं के रिक्त पदों तथा प्रधान पाठक मिडिल एवम शिक्षक के पद तथा ब्याख्याता के रिक्त पदों पर समय सीमा में अर्हता धारी साथियों का प्रमोशन हो।व्याख्याता, प्रधान पाठक मिडिल, शिक्षक व प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के क्रम में शिक्षा विभाग से पदोन्नति करने की मांग टीचर्स एसोसिएशन ने की है, व्याख्याता पद से पदोन्नति आरम्भ होने से क्रमशः शिक्षक व सहायक शिक्षको के पदोन्नति के पद बढ़ेंगे। शिक्षा विभाग की सभी पदोन्नति हेतु ग्रेडेशन लिस्ट पंचायत/ननि व संविलियन निर्देश में दिए शासकीय नियमानुसार वरिष्ठता का निर्धारण करते हुए काउंसिलिंग करते हुए सभी स्तर के पदोन्नति आदेश जारी किया जावे।सभी स्तर पर वरिष्ठता सूची में दावा आपत्ति का पारदर्शिता पूर्वक निराकरण किया जावे व पदोन्नति की पद संख्या तथा स्थान का लिस्ट कार्यालय परिसर व सोसल मीडिया में सार्वजनिक कर काउंसिलिंग कर पोस्टिंग आदेश जारी किया जावे।जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबन्द ने सभी बिंदुओं पर चर्चा उपरांत नियमानुसार कार्यवाही कराने हेतु प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, प्रांतीय सहसचिव विनोद सिन्हा, आई टी सेल प्रभारी गिरीश शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष गण जितेंद्र सोनवानी, सन्तोष साहू,जिला उपाध्यक्ष सलीम मेमन, जिला महामंत्री रिमायन कंवर, जिला सचिव सुरेश केला, संयुक्त सचिव नारायण निषाद, लोकेंद्र श्रीवास आदि उपस्थित थे।