मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर लगाया अफवाह फैलाने का आरोप, कहा- इनके पास कोई काम नहीं है

0
77

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 7 लोकसभा सीटों पर अंतिम चरण का चुनाव संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने गृहग्राम कुरूदडीह में मतदान किया। देर शाम दुर्ग से रायपुर के राजीव भवन लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छतीसगढ़ में तीन चरणों का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ है। नक्सल प्रभावित जगहों में वोट परसेंट बढ़ा है। लाल आतंक का भय वहां के लोगों में कम हुआ है। बहुसंख्यक मतदाता है वो राज्य सरकार से संतुष्ट है। मुख्यमंत्री ने आदिवासी इलाकों में चना योजना बंद करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई काम नहीं बचा है, इसलिए वो भ्रम फैला रही है। बीच में इनके संगठन सह प्रभारी आये थे तो इन्होंने कार्यकतार्ओं से कहा था कि 15 साल के सरकार के कार्यो की बात मत करो, पांच साल के केंद्र सरकार की भी चर्चा मत करोए बल्कि 60 दिन की सरकार के कामों को नाकामी के तौर पर बढ़ाचढ़ा कर बताओं। ऐसा निर्देश इन्होंने अपने कार्यकतार्ओं को दिया था। इस प्रकार इनके पास कोई काम नहीं बचा है। ये न तो अपने 15 साल की सरकार की चर्चा करते हैं और ना ही केंद्र सरकार के कमो की चर्चा करते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी इलाके में राज्य सरकार ने वतन कम दिनों में काफी काम किया है और ये लोग भली भांति जानते है। जमीन वापस करने का काम किया है, तेंदूपत्ता वालों को ढाई हजार की जगह 4 हजार दिया है। किसानों को ऋण माफी, बिजली बिल आधा, किसानों को समर्थन मूल्य दिया है तो राज्य सरकार ने 100 दिनों में काफी काम आदिवासियों के लिए किया है। तो भारतीय जनता पार्टी के अफवाहों में कोई आने वाला नहीं है। सब जानते हैं कि रमन सिंह की सरकार ने नमक से लेकर मोबाइल तक सब में कमीशन किया है। भारतीय जनता पार्टी की हालत खराब है। लोकसभा चुनाव में मोदी के नाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ रही है। इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में डॉ रमन सिंह सहित प्रदेशिक नेतृत्व को पूरी तरह से नकार दिया है। इसका मतलब ये है कि अब ये बीते दिनों कि बात हो गई है अब इनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया है।