कांग्रेस के घोषणा-पत्र से सोनिया गांधी नाखुश, कवर पेज को लेकर है नाराजगी

0
115

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है, लेकिन सोनिया गांधी खुश नहीं हैं। सोनिया की नाराजगी इसके कवर पेज को लेकर है। उनका मानना है कि कवर पेज पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की बड़ी फोटो लगाई जाना थी। मालूम हो, मंगलवार को राहुल गांधी ने सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, पी. चिंदबरम समेत पार्टी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में घोषणा-पत्र जारी किया था। राहुल गांधी ने इसकी घोषणाओं को कांग्रेस का बड़ा कदम बताया था। चुनाव आयोग ने नमो टीवी पर सख्त रुख अपनाया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आयोग ने सूचना प्रसारण मंत्रालय के साथ ही दूरदर्शन से जवाब मांगा है। दूरदर्शन को मैं भी चौकीदार कार्यक्रम के लिए नोटिस मिला है।