मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम फेसबुक और ट्वीटर पर लाइव उपस्थित रहकर आमजनों के सवालों का देंगे जवाब

0
233

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार शाम 7 बजे से फेसबुक और ट्वीटर पर लाइव उपस्थित रहकर आमजनों के सवालों का जवाब देंगे। इस आशय की जानकारी सीएम श्री बघेल ने स्वयं के ट्वीट एकाउंट में एक पोस्ट करके दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर एकाउंट में कल एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा है- मेरा तो यह मानना है कि 70 दिन का सीएम हो या 17 साल का कोई नवयुवक, सभी को सवाल पूछने का अधिकार है। हमारे संविधान ने हमें यह अधिकार दिया है। मैं किसी सवाल से नहीं भागता। सीएम भूपेश बघेल ने लिखा- आज आप सभी के सवालों का जवाब देने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर शाम 7 बजे से हाजिÞर रहूंगा। आप अपने सवाल भूपेश हाजिÞर है पर पूछ सकते हैं। प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक सवालों का जवाब दे पाऊं। बेहिचक, बेधड़क और बेबाकी के साथ कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। धन्यवाद।