गरियाबंद/कक्षा तीसरी के छात्रा जान्हवी जिनके पिताजी छोटे से उम्र में दुनिया छोड़ चले गए, माताजी ने दूसरी शादी कर ली ऐसी हाल में बूढ़ी दादी के सहारे रहने लगी छात्र जानह्वी ऐसे मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति दीदीमनी प्रधान/श्री प्रीतम प्रधान ने पालन पोषण की जिम्मेदारी लिया , साथ ही ग्रामवासी भी सहयोग करते थे, एक दिन अचानक बाइक की ठोकर से जानने के पैर टूट जाने की स्थिति में गांव वाले जान्हवी के आयुर्वेदिक इलाज कराएं, एक दिन अचानक फिर से गिर जाने के कारण जाने के जान्हवी के पैर दोबारा फिर से टूट गए, ग्राम वासियों के द्वारा जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जिला हॉस्पिटल में इलाज नहीं हो पाने की स्थिति में जान्हवी को रायपुर रिफर मेकाहारा हॉस्पिटल की या गया, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा सहयोगी ग्राम वासियों से गालियाँ एवं रफ बात करने के कारण वापस अपने ग्राम उर्तुली पहुंच गए, टूटे पैर अपने जिंदगी चलाने लगे,
उनकी दुख भरी जानकारी समाजसेवी मनोज पटेल छुरा निवासी को पता चला, पता चलते ही समाजसेवी के द्वारा जिला वासियों से सहयोग की अपील किया गया सहयोग के लिए जोबा पंचायत सरपंच मुकेश बिसेन, हलबा समाज बिन्द्रानवागढ़ परिक्षेत्र के कर्मचारी प्रकोष्ठ सदष्य एवं सामाजिक बंधु आगे आए हैं ,
उर्तुली ग्रामवासी द्रोणाचार्य कश्यप, प्रीतम प्रधान के द्वारा आने जाने में काफी सहयोग किया गया, अनाथ छात्रा जान्हवी के लिए काफी लोग सहयोग के लिए आगे आए हैं, गुडविल हॉस्पिटल रायपुर के डॉक्टर एवं स्टाफ ने जान्हवी के ऑपरेशन के दौरान रक्तदान किये समस्त जिले वासियों से होली पर्व हार्दिक बधाई देते हुए, समाजसेवी मनोज पटेल के द्वारा ऐसे लोगों की सहयोग करने के लिए अपील किया जाता है,