मयूर वखारिया, एवं श्रीमती स्वाति वखारिया हुए गिरफ्तार, वन प्राणियों की खाल तस्करी वाहन मारुति सुजुकी C.G. 23 M 7333 में मिली हिरन की खाल

0
924

गरियाबंद जिला मुख्यालय में भी वन प्राणियों के तस्करी करने वाले की हुईं गिरफ्तारी ना जाने कब से चल रहा था।

खेल गरियाबंद वार्ड नंबर 03 के रहने वाले मयूर वखारिया, गरियाबंद एवं श्रीमती स्वाति वखारिया के गाड़ी में मिला हिरण का खाल मामला इस प्रकार से दिनांक 22 नवम्बर 2024 को प्रातः 8.45 पर सूचना प्राप्त हुई कि एक मारूती सुजकी बेलेनो वाहन क्रमांक सी.जी. 23 एम-7333 में वन्यप्राणी की खाल

अवैध तस्करी कर गरियाबंद से रायपुर की ओर जा रही है। सूचना प्राप्त होने पर वनमण्डलाधिकारी गरियाबंद एवं उप वनमण्डलाधिकारी, गरियाबंद के निर्देशन में तत्काल सभी संभावित मार्गों पर वन परिक्षेत्र अधिकारी, वनकर्मचारियों एवं सहयोगी पुलिस कर्मचारियों द्वारा नाकाबंदी कर वनोपज जांच नाका बारूका में उक्त वाहन को रोक कर जांच पड़ताल की गई।

जांच के दौरान वाहन से एक नग चीतल का खाल बरामद हुआ। तदोपंरात वाहन एवं वाहन मालिक मयूर वखारिया, गरियाबंद एवं श्रीमती स्वाति वखारिया, गरियाबंद को कोतवाली थाना गरियाबंद लाकर विस्तृत जांच पड़ताल किया गया एवं अपराधियों के विरूद्ध भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 09, 39, 44, 48 (A), 50, 51, 52 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (1) (ज) के अंतर्गत अपराध पजीबद्ध कर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया।