DHARohar SAnDESH जिला गरियाबंद में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पास शिकायत दर्ज की गई थी आयुष्मान कार्ड की शिकयत की गई बड़ी गड़बड़ी कार्ड चल रही है । गोरख धंधा का खेल खुलेआम व्यापार चल रहा। नियमों को धज्जियां उड़ाई जा रही 2022 में जिसकी जानकारी मिलने पर भौतिक सत्यापन की मांग की गई निजी श्री संकल्प छत्तीसगड हॉस्पिटल एवं लक्ष्मी नारायण हॉम्पिटल छुरा जिला गरियाबंद में पिछले कई वर्षों से स्मार्ट कार्ड और वर्तमान में आयुष्मानः कार्ड में इलाज के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. एजेंटों के माध्यम से आस-पास के गांवों में ऐसे मरीज लाए गए जो आयुष्मान भारत (कार्ड) के नाम से पंजीकृत हैं कई मरीजों को भर्ती होने की जरूरत नहीं होती, योजना के पैसे के लिए उन्हें भी भर्ती किया जाता है। और नियमों के विरुद्ध दाव का भुगतान भी प्राप्त कर लेता हैं। दोनों हॉस्पिटल सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है। दोनों निजी हॉस्पिटल, के 1 जनवरी 2018 से 30 सितंबर 2022 तक आयुष्मान योजना अन्तगर्त दावों के भुगतान का कार्यस्थल पर भौतिक सत्यापन हेतु उच्च स्तरीय समिति गठित कर सत्यापन करने की मांग की गई परन्तु आज उपरांत शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है आवदेन दिनांक 06/10/2022 किस प्रकार से निजी नर्सिंग होम को विभागीय संरक्षण प्राप्त है