महेन्द्रा बस अभनपुर के पास यात्री बस में आग लगी

0
874

धरोहर संदेश सह संपादक दीपिका

अभनपुर में अभनपुर :– बस्तर से राजधानी आ रही बस यात्री बस में लगी आग, बस पूरी तरह जलकर हुई खाक , यात्रियों बाल बाल बची , मोहन ढाबा के पास हुई घटना स्थल के पास ना ड्राइवर कंडक्टर मौके पर मौजूद नहीं थे। यात्रीगण सुरक्षित है। किसी प्रकार से आप्रिया घटना नहीं हुई है। आपको बता दे की अभी गर्मी की वजह से इस प्रकार से कई घटना हो चुका है । कई ऐसे घटना जहां पर AC फटने से इस प्रकार से घटना हुई है।