जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवक , व्यापारी द्वारा खेल प्रेमियों को को दीया स्थान गांधी मैदान

0
399

गरियाबंद। वर्षो बाद स्थानीय गांधी मैदान का अस्तित्व खेल के नाम से पुनःजीवित होते नजर आ रहा है,गरियाबंद के हृदय स्थल में स्थित एतिहासिक मैदान जिसे गांधी मैदान के नाम से जाना जाता है,उचित रख रखाव के आभाव में यह मैदान अपना अस्तित्व खो चुका था,परंतु स्थानीय वरिष्ठ खिलाड़ियों एवम जनप्रतिनिधियों तथा खेल प्रेमियों के तत्परता से दो वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण कर निशुल्क प्रशिक्षण बालक एवम बालिका वर्ग को दो अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी के माध्यम से दिया जाने लगा ,कठिन परिश्रम तथा उचित खेल कौशल के माध्यम से प्रशिक्षण का असर

खिलाड़ियों की सफलता से नजर आने लगी है,जिसमें राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी वॉलीबॉल खेल में अपना दम खम दिखा रहे है,जिसमे गरियाबंद नगर के कृष्णा ठाकुर जो इसी सत्र पश्चिम बंगाल के वर्धमान में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप जो कि भारतीय वॉलीबॉल फेडरेशन के तत्वाधान में संचालित हुवा था,के लिये चयनित होकर छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया था,अभी हाल में ही इसी प्रशिक्षण केंद्र से रोयन चंद्राकर जुनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप की जम्मूकश्मीर में आयोजित था छत्तीसगढ़

वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व कर नगर का नाम रोशन किया था,फिलहाल रोयन चंद्राकर यूथ नेशनल अंडर19 चैंपियनशिप मध्यप्रदेश के लिए चयनित होकर भिलाई के पंथ स्टेडियम में बारह सदस्यीय छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल टीम के साँथ कैम्प में शामिल है,रोयन चंद्राकर का सफर अभी खत्म नही होगा,क्योकि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के बाद इन्हें शालेय राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ शालेय वॉलीबॉल टीम का प्राधिनिधित्व भी करना है,22 वी शालेय राज्य स्तरीय चैंपियनशिप जो कि इस वर्ष कबीरधाम में आयोजित था,अंडर 19 बालक वर्ग की टीम रायपुर जोन से खेलते हुवे उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारासिल्वर मेडल (उपविजेता) का खिताब अर्जित कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना जगह बनाया है।जिसमे गरियाबंद के उबरते वॉलीबॉल खिलाड़ी कृष्णा ठाकुर का नाम भी सम्मिलित है।वर्तमान में गांधी मैदान के वॉलीबॉल कोर्ट में 50 से 60 खिलाड़ी जिसमे बालक एवम बालिका वर्ग शामिल है,सत्र 2022 में आयोजीत राज्यस्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता जो कि अलग अलग जिलों में सम्पन्न हुआ जिसमें अंडर 14 बालक एवम बालिका महासमुंद में सम्पन्न हुआ था जिसमे गरियाबंद के चार खिलाडी बालक वर्ग में चयनित होकर रायपुर जोन की टीम का प्रतिनिधित्व किये तथा अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर उप विजेता का खिताब हासिल कर रजत पदक से सम्मानित हुवे,जिनमे से दोखिलाड़ी करण यदु एवम कृतेश कश्यप का चयन राष्ट्रीय शालेय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए हुवा है,तथा हिमालय नागेश एवम धैर्य दासवानी राज्य स्तरीय चपमिनशिप का हिस्सा रहे। बालिका वर्ग में रायपुर जोन की टीम विजेता रही जिसमे गरियाबंद के दो खिलाड़ी स्ताशा पवार एवम धारणा यादव उक्त टीम का हिस्सा रही गोल्ड मैडल से सम्मानित होकर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित हुवे है।जूनियर शालेय चैंम्पियंशिप अंडर 17 बालक एवम बालिका वर्ग जो कि कबीरधाम में सम्पन्न हुआ जिसमें बालक एवम बालिका दोनो वर्ग ने विजेता का खिताब हासिल कर गोल्ड मैडल से सम्मानित हुवे जिसमे गरियाबंद लक्ष्मी यादव,एवम संध्या रामटेके का प्रदर्शन सरहनीय रहा,तथा बालक वर्ग में अमन यदु ,भूपेंद्र ध्रुवा तथा राजीव मरकाम का प्रदर्शन उम्दा रहा।बालिका अंडर19 शालेय राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में दिशा सरवैयया एवम वैष्णवी महाडिक का उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के चयन किया गया है।गरियाबंद खेल इतिहास में यह पहला अवसर है जब कुल 17 बालक बालिका खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए एक ही सत्र में हुआ है,जिसमे 5 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे ।वर्तमान में गांधी मैदान को और सुविधायुक्त बनाने की जरूरत है,क्योकि शहर के बीचों बीच स्थित यह मैदान बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करती है तथा अभिभावक अपने खिलाड़ी बच्चों को सुरक्षित महसूस करती है।उम्मीद है एक दिन इसी मैदान से अंतरास्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल कर नगर राज्य एवम देश का नाम रोशन करेंगे।