जिला गरियाबंद थाना छुरा के मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के पुलिस कप्तान उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के द्वारा ठगी के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने के संबंध निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल एवं एसडीओपी पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती के नेतृत्व में ठगी के फरार आरोपी को
पुलिस द्वारा दबीस देकर घेराबंदी कर गिर0 किया गया। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 30.06.2023 एवं 13.07.2023 को प्रार्थी बेनुराम साहू पिता सुखदेव साहू ग्राम परसाबुडा थाना मगरलोड जिला धमतरी एवं प्रार्थी अबिराम यादव पिता साधु राम यादव ग्राम कोरगांव थाना मगरलोड़ जिला धमतरी द्वारा लिखित आवेदन पत्र वरिष्ठ कार्यालय से जांच हेतु प्राप्त हुआ आवेदन जांच पर प्रार्थी का कथन लिया गया जो अपने-अपने कथन में बताया कि प्रेम कुमार हरपाल पिता अभयराम हरपाल ग्राम खरखरा थाना छुरा एवं कु० बेमेश्वरी यादव पिता स्व० श्री पंचराम यादव ग्राम परसदा पाटसिवनी थाना छुरा जिला गरियाबंद छ०ग० ने मंत्रालय में पहुंच बताकर सरकारी नौकरी का झांसा देकर एक पद के लिये तीन लाख रूपया इस प्रकार तीन उम्मीदवार के लिये नौ लाख रुपये कुटेना, तिलईदादर काली मंदिर परिसर छुरा में बुलाकर नौ लाख रुपये लिये किन्तु आज तक नौकरी नही लगाया। नौकरी लगाने का झांसा देकर नौ लाख रूपया लिया और ठगी कर धोखाधड़ी किया जाना बताये जो धारा अपराध सदर 420,34 भादवि० का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। दौरान विवेचना के प्रकरण के फरार आरोपी प्रेमलाल हरपाल पिता अभय राम हरपाल उम्र 33 वर्ष साकिन खरखरा मेन रोड थाना छुरा जिला गरियाबंद छ०ग० को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड मे जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती के नेतृत्व में सउनि० सुरेश निषाद, आर०क्रमांक 77 अरविंद जाटवर, आर0 441 डिगेश्वर साहू व आर0 784 टिकेश्वर यादव, आर0 471 मिथलेश नागेश व म0आर0 497 कामिनी साहू की सराहनीय भूमिका रही । गिरफ्तार आरोपी :- 1.प्रेमलाल हरपाल पिता अभय राम हरपाल उम्र 33 वर्ष साकिन खरखरा मेन रोड थाना छुरा जिला गरियाबंद,