ग्राम पंचायत कांडेकेला मे पेंशन राशी का घोटाला ग्रामीणों ने पुलिस को दी शिकायत

0
127

मैनपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कांडेकेला में पदस्थ सचिव उपेंद्र नेताम द्वारा अप्रैल माह की पेंशन राशी आहरण कर लिया गया था और हितग्राहियों को भुगतान नहीं किया जा रहा था सरपंच नंदकिशोर ध्रुव द्वारा मई माह का पेंशन राशी आहरण कर वितरण किया गया तब ग्रामीणों ने पूछा अप्रैल माह का पेंशन अभी तक नहीं मिला है तो पता चला कि सचिव उपेंद्र नेताम राशी आहरण कर लिया है और हितग्राहियों को भुगतान नहीं किया है तब ग्रामीणों ने पुलिस थाना अम्लीपदार थाना में दिनांक 08,07,2022 को प्राथमिकी दर्ज कराई है मामले को दबाने के लिए सचिव उपेंद्र नेताम द्वारा दिनाक 12,07,2022 को ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को बहला फुसलाकर भुगतान करने का प्रयास किया जा रहा था परंतु ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पुलिस जांच नही करेगी और कार्यवाही नहीं होगी तब तक पैसा नही लेंगे सचिव उपेंद्र से पूछने पर उन्होंने बताया कि हां मैं पेंशन पैसा आहरण कर लिया था गुस्से से

बौखलाए हितग्राहियों ने कहा कि थाने में रिपोट होने से तू अभी भुगतान करने आया है गुस्साए ग्रामीणों को देखते हुए सचिव गांव के लोगों से माफी मांगने लगा और कार्यवाही रोकने हेतु आग्रह कर रहा था सरपंच नंदकिशोर ध्रुव ने कहा कि आप रोकड दिखाओ तो हम बात करेंगे कहा तब सचिव ने कहा कि रोकड़ मेरे घर में है कहा तब महिलाओं ने भी सचिव को कहा की हमारे साथ कितना बड़ा धोखा किया है अब मामला का पूरा जांच होने पर ही पैसा लेंगे और कार्यवाही नही होगी तो चक्का जाम कर प्रदर्शन करने में भी पिछे नही हटेंगे अब देखना यह है कि पुलिस जांच होने पर क्या कार्यवाही होती है