गरियाबंद जिला में आज पुलिस अधीक्षक ने अस परिवार एवं पत्रकारों के साथ मुलाकात की पुलिस अधीक्षक जे. आर. ठाकुर द्वारा आज मंगलवार को नव वर्ष के उपलक्ष्य में प्रकृति से भर हुआ पर्यटन स्थल कुकदा बाधा में पुलिस एवं पत्रकारों के साथ मिल कर नव वर्ष की मिलन समारोह का आयोजन रखा गया था। पत्रकार पुलिस मिलन समारोह में पत्रकार बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए। जिसमे केवल एक ही उद्देश्य है कि समाज के साथ जुड़ कर पुलिस एवं पत्रकारों एक ही काम करती है पत्रकार अपने कलम से समाज को सच की आयना दिखाती है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस एवं पत्रकारों एक दूसरे के सहयोगी हैं। साथ मिल कर काम करेगे चर्चा कई विषय पर हुई पुलिस परिवार के साथ मिल कर भोजन के पश्चात नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को डायरी कमल दे कर सम्मान किया जिसमे सभी पत्रकार एवं पुलिस परिवार शामिल थे पुलिस अधीक्षक जे. आर. ठाकुर sdop मैनपुर रूपेश झण्डे , sdop गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक, गरियाबंद थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह स्याम ,थाना छुरा मैडम शोभा मंडावी, थाना प्रभारी आ.जा क वेदमती दरियों राजिम थाना प्रभारी संतोष भुआर्य, देवभोग थाना प्रभारी विकास बघेल , शोभा थाना प्रभारी संतोष जायसवाल,जुगड़ा थाना प्रभारी चंदन मरकाम ,
सभी पत्रकार साथी जो उपस्थित थे संपादक धरोहर संदेश के मालिक, प्रकाशक, प्रदीप बारई , DNM news के संपादक/ डारेक्टर दीपिका बारई, फारूख मेमन, कृष्णकुमार सैनी, गोरेलाल सिन्हा, राकेश साहू, ज्ञानेश तिवारी, शेख हसन खान, देवेन्द्र राजपूत, खेलन महिलांगे, नन्दू फुलझले, महेंद्र साहसी, किसान नागेश, रामकृष्ण ध्रुव, अनिश सोलंकी, यामिनी चंद्राकर, बलराम नायक, थानेश्वर साहू, फरहाज मेमन, हिमांशु सगाणी, हेमंत तिरपुरे, जाकीर रिजवी, पुरेन्द्र साहू, शिव भेलीपुरिया, मोती पटेल, ऋतु सोम, जितेन्द्र सिन्हा, इमरान शेख, अंकुर पहाड़िया, नूतन, थानेश्वर, परमेश्वर साहू, परमेश्वर राजपूत, पुनेश्वर सिन्हा, प्रकाश यादव, तेजराम ध्रुव, नेमीचंद बंजारे, युवराज सिन्हा, चंद्रहास निषास, मनोज गोस्वमी, अमित बखरिया, पुरेन्द्र साहू, शशांक चैबे, सुनील यादव, गिरीश जगत, राकेश देवांगन, विक्की भाटिया, राहुल ठाकुर, मेसनंदन पांडे, सत्या विश्वकर्मा, राकेश देवांगन, सहित गरियाबंद जिले भर से बड़ी संख्या मे पत्रकार साथी एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। पुलिस परिवार को सभी पत्रकारों की ओर से धन्यवाद