आचार्य सनातन चैतन्य जी महाराज अंबाला, हरियाणा बाले भूतेश्वर नाथ धाम में क्या पूजा अर्चना कर विश्व शांति की कामना किया

0
771

गरियाबंद छत्तीसगढ़ समीपस्थ ग्राम मरौदा मे स्थित विश्व के विशालतम् शिव लिंग भूतेश्वर नाथ धाम मे भूतेश्वर नाथ समिति के संरक्षक पूज्य आचार्य सनातन चैतन्य जी

महाराजअंबाला,हरियाणा वाले अपने सेम्हरढाप भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ सम्पन्न कर संतों के साथ भूतेश्वर नाथ पधारे|आचार्य जी के पधारने पर एस.पी.मानिकपुरी,बाल किशन बिशेन कोषाध्यक्ष,रमेश मेश्राम, भरत बखारिया,केशव प्रसाद सोम पुजारी,छबिलाल ध्रुव,सचिव मिर्जा जलील बेग, ने सभी को श्रीफल प्रदान कर व गुलाल लगा कर स्वागत किया|

इस अवसर पर आचार्य जी के साथ महंत गुरुमिलन शास्त्री(सहारनपुर उ.प्र.),साध्वी रमा शास्त्री,साध्वी कोमल महाराज अंबाला ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण कर भूतेश्वर शिव लिंग का हरिद्वार से अपने साथ लाये गंगा जल से अभिषेक व शिव अर्चन कर पूजा पाठ कर आशीर्वाद लिये|आचार्य सनातन चैतन्य जी महाराज व महंत गुरु मिलन शास्त्री जी महाराज ने उपस्थित भक्तों को संबोधित कर क्षेत्र वासीयों की सुख-शांति की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किये |साथ ही भूतेश्वरनाथ समिति के सर्व सदस्यों को उनके भक्ति भावना युक्त कार्यों के लिए शुभकामनाएं दिये|