डड़सेना समाज की अमलीपदर निवासी महिला श्रीमति पिंकी सिन्हा का विगत दिनों अखबारों एवं सोशल मीडिया में घर का क्षत टूट जाने पर दो बच्चों के साथ जान जोखिम में डालकर रहते हैं टूटे मकान का समाचार प्रकाशित होने पर डड़सेना कलार समाज तहसील परिक्षेत्र देवभोग ने मदद करने के लिए समाज की आवश्यक बैठक
अमलीपदर में किया जिसमें बेवा महिला श्रीमति पिंकी सिन्हा एवं उनके दो छोटे बच्चे को मदद करने दिल खोलकर किये । प्रदेश स्तर से समाज के दानदाताओं ने 11 हजार रूपये तहसील समाज देवभोग 10 हजार रूपये एवं उनके बच्ची प्रियंका के प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना खाते में सात हजार रूपये का दान किये । दानदाताओं में मंडलेश्वर तुलसीराम सिन्हा, उप मंडलेश्वर ललित सिन्हा, पूर्व जिलाध्यक्ष मुरलीधर सिन्हा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भजन राम सिन्हा, भोजराज सिन्हा, डोमार सिन्हा, डॉ. मनीष सिन्हा, शिवकुमार सिन्हा, कैलाश सिन्हा, दुरदो राम सिन्हा प्रमुख थे । पूर्व जिलाध्यक्ष मुरलीधर सिन्हा ने बच्ची की सुकन्या समृद्धि योजना खाते में परिपक्वता तक प्रति वर्ष एक हजार रुपए जमा करने की घोषणा किये और एक हजार पहली
किस्त दिए, इसी तरह ग्राम प्रमुख बरबहली भोजराज सिन्हा ने सुकन्या समृद्धि योजना में पाँच साल तक प्रति वर्ष एक हजार रुपए जमा करने की घोषणा किया । सिन्हा समाज तहसील देवभोग ने निर्णय किया कि श्रीमति पिंकी सिन्हा के क्षतिग्रस्त मकान का मरम्मत एवं परिवारिक समस्या का निदान करने एक समिति का गठन किया गया है ।