गरियाबंद – प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला गरियाबंद स्तरीय नव संकल्प शिविर 15 जून को 11 बजे आयोजन आक्सन हाल वन विभाग गरियाबंद मे किया गया है । शिविर कार्यक्रम मे पुर्व मंत्री विधायक अभनपुर धनेन्द्र साहू, प्रथम पंचायत मंत्री, विधायक अमितेश शुक्ल, जिला
काग्रेंस प्रभारी अधिकारी अम्बिका मरकाम, अध्ययक्ष जिला काग्रेंस गरियाबंद भावसिंह साहू, विधान सभा प्रत्याशी संजय नेताम , जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, प्रदेश संचार कमेटी सचिव वैभव केसरवानी की उपस्थिति रहेगी । इस शिविर मे विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंथन होगा । कांग्रेस नेतृत्व ने प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने और लोकसभा की सीट पर काग्रेंस की जीत का लक्ष्य तय किया जायेगा । उक्त शिविर मे काग्रेंस समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, गरियाबंद जिला काग्रेंस कमेटी पदाधिकारी, जिला प्रवक्ता, जिला सोशल मीडिया, तमाम मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सेवा दल, महिला काग्रेंस, पिछड़ा वर्ग, अजजा – जजा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, , ब्लाक काग्रेंस अध्यक्ष, जोन अध्यक्ष, को उपस्थित होने सूचित किया गया है ।