राजिम , 28 फरवरी । राजिम माघी पुन्नी मेला में 23 फरवरी से संत समागम को शुभारंभ हुआ है , जो 01 मार्च महाशिवरात्रि तक चलेगा । मेला स्थल में बने संत महात्माओं के सम्मेलन के लिए विशाल डोम बनाया गया है । साथ ही प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है ।
स्थानीय एवं दूर – दूर से आए साधु संत महात्माओं के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई है । व्यवस्था के प्रभारी एवं जिला पंचायत के लेखाधिकारी अभिषेक पाठक ने बताया कि मेले में पहुंचे साधु संतों को प्रतिदिन सुबह नाश्ता और दोपहर एवं रात्रि में भोजन की व्यवस्था की गई है । प्रतिदिन साधु – संतों एवं उनके सैकड़ो अनुयायियों सहित हजार से अधिक लोग भोजन ग्रहण कर रहे है । यहां पर सुबह 7 बजे नाश्ता से लेकर रात्रि 11 बजे तक साधु संतों को भोजन की व्यवस्था की जा रही है । इसके अलावा लोमष ऋषि आश्रम , सिद्धीविनायक आश्रम , दिगम्बर जूना अखाड़ा , कबीर आश्रम , कबीर ब्रम्हचारिणी , कबीर विश्वशांति मिशन , संत रविदास अखाड़ा , प्रजापति ब्रम्हकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय , निरंजनी अखाड़ा को भोजन पकाने हेतु बर्तन , गैस सिलेण्डर सहित आवश्यक अनाज किराना , सब्जी , फल एवं दूध आदि प्रतिदिन पहुंचाया जा रहा है । अधिकारियो द्वारा प्रत्येक अखाड़े एवं आश्रम के साधुओ के पास जाकर प्रतिदिन जरूरत के सामान उपलब्ध कराया जा रहा है साधु संतों के भोजन व्यवस्था में लगे प्रभारी अधिकारी के साथ अमित चंद्राकर डीएमओ गरियाबंद , पोखराज साहू , दीपक शर्मा , शाश्वत देवांगन , टीकमचंद पाल , योगेश यादव , गणेश मन्ना , सत्येन्द्र साहू , समीर शर्मा आदि व्यवस्था में लगे हुए हैं ।