गरियाबंद शहर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत नया तालाब, डाक बंगला आवास पारा, रावण भाटा ,आंबेडकर चौक कुम्हारपारा ,सुभाष चौक, गोवर्धन पारा एवं विभिन्न वार्डों से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं,पुरुष शासन से राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत एवं आबादी पट्टा , बड़े झाड़ के जंगल में पट्टा वितरण को लेकर अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ एसडीएम कार्यालय गरियाबंद पहुंच प्रत्येक वार्डो के वंचित गरीब
,वंचित परिवारों को शासन के द्वारा प्रदान किए जाने वाली जमीन के मालिकाना हक पट्टा वितरण में पात्रता प्रदान कर सभी हितग्राहियों को पट्टा प्रदान किया जाए जिसके चलते वंचित रह गए सभी परिवारों को शासन स्तर से दिए जाने वाली सुविधाएं प्राप्त हो सके इस विषय को लेकर गरियाबंद के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, एवं सैकड़ों की संख्या में संयुक्त रुप से उपस्थित नागरिक ,आम जनता के मांगों को शासन तक पहुंचाने एवं अविलंब सभी गरीब परिवारों को पट्टा दिलाने हेतु प्रशासनिक अधिकारी से लिखित, एवं मौखिक, रूप से चर्चा कर आम जनता को जल्द से जल्द उनके अधिकारों के प्रति सम्मान दिलाने बातों को शासन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। एल्डरमैन मुकेश रामटेके ने बताया प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ला के हाथों से विगत 2 माह पूर्व राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 11,12,10, के 42 परिवारों को घास भूमि पर पट्टा वितरण कराया गया है जिससे गरियाबंद शहर के आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ शासन से आस बढ़ी है उन्हें भी जल्द से शासन स्तर से पट्टा प्रदान किया जाएगा जिससे वह अभी तक वंचित रह गए हैं ज्ञापन देने प्रमुख रूप से ओम राठौर ज्योति साहनी नादिर कुरेशी बाबा सोनी जुनैद खान छगन यादव योगेश बघेल एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता, आम जनता उपस्थित रहे