गरियाबंद जिले के नवपदस्थ कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज पूर्वान्ह में जिला कार्यालय में अपना पदभार संभाल लिया है। मलिक 2015 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी हैं, इससे पूर्व वे आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर में पदस्थ थे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर जे.आर.चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी (रा) श्श्वदीप यादव, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, सभी अनुविभागीय अधिकारी और जिला कोषालय अधिकारी ब्रिजेन्द्र तिवारी उपस्थित थे।