गरियाबंद – आध्यात्मिक संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय व राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन की यातायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा सुरक्षित भारत के लिए सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा का जिले में अभियान किया गया सुरक्षित भारत के लिए सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा चंपारण से देवभोग के लिए
30 से अधिक की संख्या में युवा ब्रह्माकुमार भाईयो ने सुरक्षित भारत के तहत् निकाली मोटर साइकिल यात्रा पर जिले के समूचे क्षेत्र में इस अभियान के तहत लोगो को सड़क नियमो पर जागरूक कर रहे ताकि लोग अनहोनी घटना से बचे।वही गरियाबंद नगर के बस स्टैंड पर स्थानीय ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र द्वारा दिनांक
06.06.2022 सोमवार शाम 5 बजे जिला प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम होगा । जिसमें सड़क दुर्घटना से होने वाली आकस्मिक मृत्यु न हो और आम जनता इस अभियान के तहत जागरूक हो ताकि ऐसे दुर्घनाओं से बचे । कार्यक्रम में शामिल होने स्थानीय ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र की संचालिका बीके बिन्दु बहन ने लोगो से अपील की है।