अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का किया घेराव, प्राचार्य को हटाने कलेक्टर गरियाबंद के नाम नायब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

0
505

छुरा:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई छुरा द्वारा कोसमबुडा स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अव्यवस्था के साथ इस आवासीय विद्यालय में रहने वाले आदिवासी समाज के छात्र छात्राओं के साथ हो रहे अत्याचार नगर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई छुरा द्वारा कोसमबुडा चौक से पैदल रैली निकालकर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पहुचे इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राओं ने एकलव्य आदर्श आदिवासी विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार जाटवर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एकलव्य आदर्श आवासीय परिसर में धरने पर बैठ गये। और जमकर नारेबाजी करने लगे बड़ी संख्या में पहुचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने एक स्वर में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र छात्राओं के साथ होने वाली शोषण को कतई बर्दाश्त नही करेगी छात्रों के द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कि खबर लगते ही छुरा नायाब तहसीलदार ख्याति कंवर विद्यालय परिसर पहुची जिसके बाद विद्यालय में अव्यवस्था से आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी छात्र छात्राओं ने गरियाबंद कलेक्टर के नाम नायाब तहसीलदार ख्याति कंवर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छुरा इकाई के महामंत्री भूपेंद्र सिन्हा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र छात्राओं के साथ होने वाली समस्या दुर्व्यवहार को कतई बर्दाश्त नही करेगी ग्राम कोसमबुदा स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्राचार्य प्रदीप कुमार जाटवर द्वारा छात्र छात्राओं के हक में डाका डालने के साथ इस आवासीय विद्यालय में छात्र छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार कि बात सामने आई है इन्ही अव्यवस्थाओं को लेकर और संस्था के प्राचार्य प्रदीप कुमार जाटवर को हटाने कि मांग को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छुरा इकाई द्वारा धरना प्रदर्शन रैली निकालकर कलेक्टर गरियाबंद के नाम ज्ञापन सौंपा गया है अगर व्यव्यस्था में सुधार के साथ प्राचार्य को नही हटाया गया तो आगे फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा उग्र आंदोलन करने कि चेतावनी दी है आज के इस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के धरना प्रदर्शन रैली कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद ने भी अपना समर्थन दिया। वही धरना प्रदर्शन रैली को लेकर छुरा पुलिस प्रशासन पूरी तरह चाक चौबंद दिखी। इस अवसर पर भुपेंद्र सिन्हा ABVP छुरा इकाई नगर मंत्री,शुभम निषाद,नगर सह मंत्री सुजल कोठारीनगर सह मंत्री,यामिनी साहू,नगर सह मंत्री,मुकेश यादव विधालय प्रमुख,जतिन नेताम जनजाति प्रमुख,चित्रांश साहू


महाविद्यालय प्रमुख,रिंकी सेन महाविद्यालय सह प्रमुख,रोहित यादव कार्यालय मंत्री,योगेश सेन SFD प्रमुख,जयप्रकाश सिन्हा SFS प्रमुख
एकलव्य शर्मा विद्यालय सह प्रमुख,
रौनक सोनवानी क्रीड़ा प्रमुख,प्रियांस ध्रुव कोश प्रमुख,शेषणारायण देवांगन सोशल मीडिया सह प्रमुख, हितेश निषाद, शिवम साहू, निशांत ध्रुवा, ज्योति ठाकुर, पायल पांडे, अज्जू निशाद,जितेंद्र निषाद, हितेश ध्रुव, तेजराम निशाद, धनराज, अजय निषाद नीतीश यादव, राज नेताम, आरू यादव,विमल साहू ,एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।