रावनभाठा के तालाब में पानी समस्या की – जानकारी मिलते ही राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के निर्देशानुसार गरियाबंद ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष समस्या से अवगत होने पहुचें लोगों के पास
गरियाबंद :- गरियाबंद जिला मुख्यालय में इस तरह की समस्या होना बड़े दुर्भाग्य की बात है जबकि कलेक्ट्रेट से महज 500 मीटर की दूरी है जहां रावनभाठा वार्ड के लोग बर्षों से तालाब की समस्या से जूझ रहे हैं
समस्या से निजात दिलाने वाला कोई नहीं नगर पालिका चुनाव से पहले बड़े बड़े वादे किये गये थे कि जीतने के बाद तालाब का सौन्दर्यीकरण करेंगे नाली की सफाई और पानी की सभी समस्या को दूर करेंगे पर ए सब तो चुनाव जीतने तक ही सीमित रह गया जितने के बाद तो तो सिर्फ फोन करते रहो, लोगों ने लोगों ने बताया कि पालिका में कई बार आवेदन भी दे चुके केवल आश्वासन ही मिलता हैं वार्ड में क्या समस्या है कोई देखने के लिए भी नहीं आता है, रावनभाठा के तालाब से 50 कदम की दूरी पर मुक्ति धाम है लोग क्रियाकर्म के बाद लोग वही स्नान करने पहुंचते है
लेकिन तालाब पूरी तरह सूख जाने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तालाब में पानी भरने के लिए कोई प्रयास भी नहीं किया जा रहा है।वार्ड पार्षद तो सिर्फ नाम के पार्षद है जो महीने में एक या दो बार आ जाते हैं तालाब की समस्या की जानकारी राजिम विधायक अमितेश शुक्ल को लगते ही उन्होंने कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष हाफिज खान और प्रेम सोनवानी को भेज कर तालाब की समस्या से अवगत होने को कहा और अधिकारी को तत्काल तालाब में साफ सफाई और नहाने के लिए मोटर पंप् चालू करने को कहा जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी में राहत मिल सके मों हाफिज खान ने नगरपालिका सफाई अधिकारी को आज शाम तक साफ सफाई और मोटर पंप चालू करने को कहा जिससे सफाई अधिकारी केस नाथ साहू ने कहा कि आज शाम तक सफाई और मोटर पंप चालू हो जाएगा मों हाफिज खान ने वार्ड की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द समस्या दूर नहीं होने पर नगर पालिका प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है