चौपाल लगाकर मन की बात सुनी गई शक्तिकेन्द्र प्रभारी -मुरलीधर सिन्हा

0
131

राजिम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 के भाजपा मंडल गरियाबंद के अंतर्गत शक्तिकेन्द्र मालगाँव के मतदान केन्द्र क्रमांक 261ग्राम कोदोबत्तर में

भारत के लोकप्रिय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मासिक होने मन की बात कार्यक्रम में चौपाल लगाकर सुनी गई जिसमें शक्तिकेन्द्र प्रभारी मुरलीधर सिन्हा, शक्तिकेन्द्र संयोजक सलीम खान चौधरी, बूथ अध्यक्ष कुपेश ध्रुव, पंचम साहू, धनराज यादव, गुमान ध्रुव, नागेंद्र ध्रुव, रोहित नेताम, पूर्व सरपंच श्रीमति उमा ध्रुव, लता ध्रुव, कान्ति ध्रुव, बासन यादव, श्यामबाई, कामता साहू, शाँति बाई, चुरावन जांगड़े शामिल हुए ।