विहीप बजरंग दल की आज विशेष रूप से हुई बैठक

0
339

बिलासपुर: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बिलासपुर जिले के अंतर्गत माँ काली प्रखंड सिरगिट्टी में आज जिला मंत्री श्री राजीव शर्मा जी के द्वारा बैठक लिया गया आज के बैठक में आगामी हिंदू नववर्ष की तैयारी और कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से चर्चा की गई आज के इस बैठक में जिला कोषाध्यक्ष श्री सत्या गुप्ता जी , जिला साप्ताहिक मिलन सहप्रमुख शिवम अवस्थी जी , सिरगिट्टी प्रखंड से ओम प्रकाश मानिकपुरी जी ,मनीष बघेल जी , आशीष साहू जी , अज्जु मैहर जी आदि विहीप बजरंग दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे ! जिला मंत्री राजीव शर्मा जी ने कहा कि आगामी होने वाले कार्यक्रम के लिए अभी से सभी भाई बंधुओं को मेहनत करना है और इस बार हिंदू नववर्ष को भव्य रूप से बनाना है !