ग्राम स्तर पर अपराध नियंत्रण हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान ग्राम बारुका में किया गया ग्राम रक्षा समिति का गठन

0
542

जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने जब से गरियाबंद की बागडोर अपने हाथ में लिया गया है तब से आज तक केवल विकास ही हुआ है गरियाबंद के सभी थानों की रूप रेखा बदल दिया गया है। जो आज तक नहीं हुआ है। अब देखने को मिला हैं। हर थाने पर परिवर्तन देखने को मिला हैं। गरियाबंद जिले के अंतर्गत कोई भी समस्या हो वह खुद सुनते है । वही आज ग्राम बारुका में किया गया ग्राम रक्षा समिति का गठन जिसमें पुलिस कप्तान भोजराम पटेल दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में जिला पुलिस द्वारा ग्राम स्तर में अपराध नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर ग्राम रक्षा समिति का गठन किया जा रहा है।
दिनाँक 21.11 2020 को सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बारुका में जाकर थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल के नेतृत्व में ग्राम रक्षा समिति का गठन किया गया। इस अभियान में ग्राम बारुका के लोग व्यापक संख्या में उपस्थित रहे। थाना प्रभारी द्वारा वहाँ उपस्थित लोगों से ग्राम स्तर पर अपराध नियंत्रण, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, अनैतिक क्रियाकलापों, बाल विवाह, टोनही प्रताड़ना, अंधविश्वास आदि सामाजिक बुराइयों बचने तथा समाज मे व्याप्त नशा, जुआ, सट्टा एवं महिला अत्याचार आदि गतिविधियों के संबंध में तत्काल थाना को सूचित करने के संबंध में बताया गया। उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।


थाना प्रभारी बघेल के द्वारा पुलिस कप्तान भोजराम पटेल द्वारा संचालित योजना स्नेह छाया के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकरी दिया गया साथ ही पुर संचालित योजनाओं चेतना, ई-प्रहरी, मिशन रोड सेफ्टी, गुड़ सेमेरिटन आदि कार्यक्रमों में भी योगदान करने का आग्रह किया गया, साथ ही साथ चिटफंड कंपनियों के झांसे में नहीं आने, सायबर क्राइम से बचने, एटीएम फ्रॉड से बचने, यातायात नियमों का पालन करने, जेवर चमकने वाले ठगों से सावधान रहने तथा अन्य प्रकार के फर्जी एजेंटों से सावधान रहने के संबंध में अवगत कराया गया।
उक्त कार्यक्रम दौरान निरीक्षक विकास बघेल, प्रधान आरक्षक डिगेश्वर साहू, गौतम साहू, आरक्षक योगेश ठाकुर, शिवलाल तिर्की, रविशंकर सोनवानी, दिलीप तिवारी के साथ साथ ग्राम बारुका के सरपंच, उप सरपंच, सचिव, वार्ड पंच, ग्राम के प्रतिष्ठित व्यक्ति, तथा ग्राम स्तर पर गठित महिला कमांडो के सदस्य व अन्य महिला व पुरूष व्यापक संख्या में उपस्थित रहे।