ग्राम पंचायत पत्थरमोदा भिलाई के बीच में शावक तेदुओं की मौत।

0
743

गरियाबंद। गरियाबंद बस्ती के पास खेत में मिला मृत शावक तेंदुए का शव चरवाहे ने भिलाई खार के पास खेत में देखा मृत तेंदुए को वन अमले ने बताया मृत तेंदुए की उम्र तकरीबन डेढ़ वर्ष थी। मृत तेंदुए को देखने उमड़ी भीड़ शावक तेंदुए की मौत का कारण अभी पता नही चल सका है । वन विभाग पोस्ट मार्टम की तैयारियों में जुटी हुई है।

मृत तेंदूआ को देखकर केवल अंगजा लगाया जा रहा है कि उसकी मौत लगभग दो तीन दिन पहले हुई होगी । समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की ओर से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है. पोस्ट मार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा ।