आरोपी के कब्जे से कच्ची महुआ शराब जप्तकर भेजा जेल

0
333

गरियाबंद पुलिस कप्तान जे ० आर ० ठाकुर द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को शराब , जुआ , सट्टा , मादक पदार्थों के परिवहन विक्रय की रोकथाम करने एवं कानून व्यवस्था नियंत्रण करने निर्देश दिया गया है । जिसके परिपालन में प्रत्येक थाना प्रभारियों द्वारा शराब , गांजा तस्करों एवं जुआरियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाई जा रही है ।

इसी क्रम में थाना छुरा पुलिस द्वारा आज गरियाबंद जिला के पुलिस अधीक्षक जे ० आर ० ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक शोभा मण्डावी के नेतृत्व में ग्राम रानीपरतेवा के बस स्टैण्ड • पास से मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी अनिल गोस्वामी के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब की आबकारी एक्ट के प्रावधानानुसार जप्ती कार्यवाही किया जाकर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया । छुरा पुलिस के शराब तस्करों , विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही से तस्करों में दहशत का माहौल बना हुआ उक्त कार्यवाही में थाना छुरा प्रभारी निरीक्षक शोभा मण्डावी , उपनिरीक्षक सचिन गुमास्ता , सउनि ० नीलूराम दीवान , प्रधान आरक्षक तुलाराम साहू , आरक्षक नरेन्द्र साहू , रविशंकर नेताम , गिरवर ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही । गिरफ्तार आरोपी अनिल गोस्वामी पिता मोहन गोस्वामी उम्र 26 वर्ष ग्राम रानीपरतेवा थाना छुरा जिला गरियाबंद छ.ग.