अवैध मुरुम खुदाई कर रहे दो जे सी बी पांच ट्रैक्टर को खनिज विभाग ने किया जब्त। कार्यवाही कर थाने को किया सुपरुत नामा

0
494

गरियाबंद जिले के ब्लॉक छुरा के अंतर्गत पटपरपाली से कोसमी तक सड़क निर्माण किया गया सड़क की लागत 6 करोड़ 70 लाख रुपये की है सड़क की लम्बाई 15 .70 किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य चल रहा है ।

ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से जे सी बी व ट्रैक्टर लगाकर सड़क निर्माण के लिए मुरुम मिट्टी का खुदाई जमकर किया जा रहा था। खनिज विभाग द्वारा कार्यस्थल पहुचकर मुरुम मिट्टी की खुदाई कर रहे दो जे सी बी व पांच ट्रैक्टर पर जब्ती की कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि जिले में बड़े पैमाने पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण चल रहा है।

प्रधानमंत्री सड़क योजना में ठेकेदारों द्वारा बगैर खनिज रायल्टी पटाये सड़क का निर्माण कर शासन को राजस्व के रूप में मिलने वाली बड़ी राशि की हानि पहुँचा रही है। खनिज विभाग ने कार्यवाही करते हुऐ जप्त गाड़ी को छुरा थाना में सुपरुत की गई ।