कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक टीकाकरण पर विशेष जोर कार्ययोजना बनाकर टीकाकरण के निर्देश

0
599

कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में आज शाम कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, समस्त योजनाएं एवं जिले में कोविड-19 की स्थिति, कोविड टीकाकरण आदि की समीक्षा की गई।

इस दौरान कलेक्टर द्वारा जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदाय करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। साथ ही कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु आवश्यक निर्देश प्रदाय करते हुए कोविड-19 टीकाकरण पर विशेष जोर देने की बात कही। कोविड-19 टीकाकरण द्वितीय डोज के छुटे हुए हितग्राहियों को शत्-प्रतिशत टीकाकरण लगाने हेतु अंर्तविभागीय समन्वय स्थापित कर पंचायतवार कार्ययोजना तैयार कर प्रति सप्ताह
03 से 04 पंचायतों में टीकाकरण सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए गए । आगामी दिनों में कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा प्रति सप्ताह होने वाले समय-सीमा की बैठक में होगी। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ क्षेत्र के लोगों को मिले इसे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, कोविड टीकाकरण जिला नोडल अधिकारी चांदनी कंवर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एन.आर. नवरत्न, सिविल सर्जन डॉ. जी.एल. टण्डन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. रीना लक्ष्मी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी. बारा के साथ समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, समस्त खण्ड
चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी
उपस्थित रहे।