जिला गरियाबन्द अंतर्गत अवैध कारोबारियों (हीरा, गांजा, शराब, जुआ, सट्टा एवं वन्य प्राणी तस्करों पर शिकंजा कसते हुये गांजा परिवहन करने वालों के ताक में पुलिस द्वारा निरंतर जागरूक होकर अवैध कार्यवाही रोकने हेतु पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम एवं स्पेशल टीम गरियाबंद के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की जाती रही है। इसी क्रम में आज दो युवक जो कि पीकअप वाहन CG-O8-AN-4945 में रायपुर से धरमगढ़ उड़िसा सब्जी भरकर ले जाते थे एवं वापसी के दौरान पीकअप वाहन में अतिरिक्त बाक्स बनाकर उड़िसा से गांजा परिवहन कर रहे थे उक्त जानकारी पर जिला गरियाबंद के स्पेशल टीम एवं थाना गरियाबंद पुलिस द्वारा रोककर पूछताछ करने पर आरोपी 1. रितेश कुमार निषाद पिता जनक निषाद उम्र 19 साल साकिन टेमरी थाना माना जिला रायपुर, 2. उमेश साहू पिता स्व. रामकृष्ण साहू उम्र 18 साल साकिन टेमरी थाना माना जिला रायपुर
से कुल 54 किलोग्राम गांजा को उड़िसा से खरीदकर लाना बताये जिसका कीमत 5,40,000/ रूपये एवं पीकअप वाहन कीमती 7,00,000/ रूपये, कुल जुमला कीमती 12,40000/रूपये को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। जिस पर थाना गरियाबंद में अपराध क्रमांक 16/2022 धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट की कार्यवाही पश्चात उक्त आरोपियों को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस को इस प्रकार के अवैध कारोबारियों पर निरंतर कार्यवाही हेतु
निर्देशित किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, उनि सतउ राम नेताम, प्रआर डिगेश्वर साहू, आर. मुरारी यादव, स्पेशल टीम, प्रआर. अंगद राव, चुडामणी देवता, आर. यादराम, जयप्रकाश, रवि सिन्हा, सुशील पाठक, हरीश साहू, की सराहनीय भूमिका रही।