छात्रों को डीयू के कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए कुछ दिन और करना होगा इंतजार

0
286

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए अब 27 मई से एडमिशन प्रक्रिया की शुरूआत नहीं करेगी। इसे लेकर लगाए जा रहे सारे कयासों पर विराम लग गया है। हाल ही में सामने आ रही नई जानकारी के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर नए छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है। इसीलिए अब छात्रों को डीयू के कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा। शुरूआत में दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 मई से शुरू होने की जानकारी सामने आ रही थी। बाद में इसे बढ़ाकर 27 मई कर दिया गया था। वहीं अब बताया जा रहा है कि डीयू अब जून के पहले सप्ताह से एडमिशन प्रक्रिया की शुरूआत करेगा। ऐसे में जो छात्र डीयू में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखना होगी। डीयू में एडमिशन प्रक्रिया की शुरूआत में हो रही देरी को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं, हालांकि इसमें पिछले साल दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा डीयू और सीबीएसई के संबंध में दिया गया आॅर्डर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने डीयू को को एडमिशन प्रक्रिया देर से शुरू करने का कहा था। साथ ही सीबीएसई को छात्र हित में रि-इवेल्यूएशन प्रक्रिया एडवांस में सुधार लाने और जल्द करने का कहा था। देशभर के ज्यादातर राज्यों में सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। ऐेसे में छात्र बेसब्री से दिल्ली यूनिवर्सिटी की एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।