कोरोना कंट्रोल रूम के माध्यम से कोरोना के जानकारी ली जा सकती है

0
324

उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी govthealth.cg.gov.in पर ली जा सकती है
होम आइसोलेशन में रहने को इच्छुक मरीज अपना पंजीयन बेबसाइट http://cghomeisolation.com में कर सकते हैं। होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को घर पहुँच दवाई भी उपलब्ध करायी जाती है । होम मॉनिटरिंग के दौरान मरीजों के निरंतर चिकित्सकीय देखभाल के लिए उन्हें नियमित रूप से चिकित्सकों की सलाह भी दी जाती है। होम आइसोलेशन आवेदन करने वाले मरीजों को ही इलाज के उपरांत ठीक होने पर होम आइसोलेशन कंपलीशन सर्टिफिकेट मिलता है और होम आइसोलेशन का आवेदन नहीं करने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाती है।होम आइसोलेशन में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उपरोक्त लिंक भरना अनिवार्य है ताकि उस तक दवाई पहुचाई जा सके एवं लिंक भरने पर प्रत्येक व्यक्ति के मोबाइल पर ही एक डॉक्टर का नम्बर आ जाता है जो 7 दिन तक उनकी पूरी देखभाल करते हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना प्रभावित हर मरीज को एवम आम नागरिक को corona संबधी तत्काल सहायता सुलभ कराने रायपुर जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटे कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है। जिला कोविड कंट्रोल रूम के दूरभाष- 07712445785, 7880100331, 7880100332 में हर तरह सामान्य जानकारी नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें सैंपलिंग वैक्सीनेशन एवम अन्य सभी साधारण जानकारियां प्रदान की जाती है।
होम मॉनिटरिंग में रह रहे मरीजों की 24 घंटे सहायता के लिए होम आइसोलेशन (मॉनिटरिंग)कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 7566100283, 7566100284, 7566100285, 7880100313, 7880100314, 7880100315 नंबर के जरिए सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इन दूरभाष नंबरों पर संपर्क कर मरीज और उनके परिजन होम मॉनिटरिंग संबधी हर तरह से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।इन नंबरों पर चिकित्सकों द्वारा 247 कॉल उठाया जाता है एवम हर प्रकार की सहायता की जाती है कंट्रोल रूम से संपर्क कर ऐसे मरीज जो किसी कारणवश अपने निजी डॉक्टर से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं या जिन्हें डॉक्टरी परामर्श की आवश्यकता है, वे भी यहां निम्न नंबरों पर 7566100283, 7566100284, 7566100285, 7880100313, 7880100314, 7880100315 नियुक्त ड्यूटी डॉक्टर संपर्क कर आवश्यक परामर्श 247 प्राप्त कर सकते हैं। मरीज को होम आइसोलेशन से अस्पताल भेजने की आवश्यकता होने पर एंबुलेंस की व्यवस्था, संबंधित अस्पताल में भर्ती हेतु समन्वय का काम भी यह कंट्रोल रूम करता है। होम आईसोलेशन के दौरान मरीज को दवा की उपलब्धता, कोरोना जांच संबंधी जानकारी देने का महत्वपूर्ण कार्य भी इसके माध्यम से किया जाता है। यह कंट्रोल रूम बीमारी के दौरान मरीजों को खानपान एवं परहेज के संबंध में अवगत कराने के साथ-साथ कोरोना प्रोटोकॉल नियम के पालन के लिए भी प्रेरित करता है।इसी तरह शासकीय और निजी अस्पतालों में बिस्तर की स्थिति के लिए www.govthealth.cg.gov.in पर जानकारी ली जा सकती है।