गरियाबंद- जिला ग्राम कोदोपाली में 24 दिसम्बर 2021 को ” गैर संचारी रोग , ट्राइबल सब प्लान एवं मेडिकल बोर्ड ( दिव्यांग ) संबंधी जिला स्तरीय विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया दिनांक 24 / 12 / 2021 स्वस्थ्य आदते स्वस्थ्य जीवन स्वस्थ्य छत्तीसगढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जिला स्तरीय विशेष स्वास्थ्य शिविर एवं मेडिकल बोर्ड ( दिव्यांग ) की शिविर में सीएमएचओं , डॉ . एन.आर. नवरत्न के निर्देशन एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी , डॉ . बी . बारा जिला कार्यक्रम प्रबंधक ( एनएचएम ) , डॉ . रीना लक्ष्मी के मार्गदर्शन में ट्राइबल सब प्लान , गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत उच्च रक्तचाप , मधुमेह , कैंसर , स्ट्रोक आदि की स्क्रीनिंग एवं दिव्यांगजनो के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिला स्तरीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया , उक्त शिविर में जिला स्तरीय विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं उनके सहायक चिकित्सकों के द्वारा गैर संचारी रोग , नाक , कान , गला , मुख स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच सुविधाएं प्रदान किया गया तथा दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य परीक्षण तथा उच्च रक्तचाप , मधुमेह , कैंसर , स्ट्रोक आदि के दुष्प्रभाव से बचाव के उपाय , जांच उपचार , कोविड- 19 संबंधी जागरूकता , कोविड वैक्सिनेशन एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जागरूकता संबंधी गतिविधियाँ किया गया । उक्त कैंप में आए कुल 150 मरीजों में से जिला चिकित्सकीय दल के नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा नेत्र परीक्षण कर 29 मरीजों को चश्मा वितरण किया गया , नाक – कान- गला रोग विशेषज्ञ द्वारा कुल 12 दंत चिकित्सक द्वारा 60 मधुमेह एवं उच्चरक्तचाप जाँच 105 मरीज 10 लोगों का टिकाकरण कर 32 व्यक्तियों का कोविड –19 जॉच हेतु सेम्पल लिया गया तथा 04 लाभार्थियों को सहायता राशि रू .05 हजार प्रदाय किया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला गरियाबंद ( छ.ग. )