बिलासपुर – समतावादी कलमकार साहित्य शोध संस्थान ,भारत द्वारा ज्योतिबा राव फूले का सामाजिक योगदान पर उत्कृष्ट सृजन और श्रेष्ठ समीक्षा के लिए संस्थान ने बिलासपुर छत्तीसगढ़ निवासी अधिवक्ता रामभरोस टोण्डे को “ज्योतिबा राव फूले गौरव सम्मान पत्र से विभूषित किया गया।
इसके पूर्व भी संस्थान द्वारा संविधान रक्षक सम्मान, धम्मप्रिय सम्राट अशोक सम्मान, कलम गौरव सम्मान, दादा साहेब भाऊराव गायकवाड़ गौरव सम्मान, भीम ज्योति सम्मान, बिरसा मुंडा साहित्य सम्मान, साहित्य दीप सम्मान, वीरांगना झलकारी बाई गौरव सम्मान, संविधान प्रेमी साहित्यकार सम्मान के साथ अनेक सम्मान अधिवक्ता रामभरोस टोण्डे को प्रदान किया गया है।