भाजपा मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं से आह्वान आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में

0
220

गरियाबंद । भारतीय जनता पार्टी देवभोग मंडल की बैठक रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुई। बैठक मंडल प्रभारी भाजपा नेता आशीष शर्मा ने ली ।विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास के कार्य बंद पड़े है, राज्य कि कांग्रेस सरकार के विफलता को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाना पड़ेगा,

छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर केंद्र की सरकार पूरी तरह से गम्भीर है, लेकिन भूपेश सरकार ग़रीबों का पैसा वापस भेज रही है, यह अपने आप में आश्चर्य से कम नहीं है उन्होने कहा की प्रधानमंत्री आवास की राशि को लौटा देना इसका जीता जागता उदाहरण है। भाजपा जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस के सरकार में बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में बहुरूपिए और बाहरी कांग्रेसियों का दखल है, पिछले तीन वर्षों से क्षेत्र को लूट रहे हैं, आगामी विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को जरूर सबक सिखाएगी। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि उनकी सरकार है, और वही अपनी सरकार के भ्रष्टाचार उजागर कर रहे हैं, राज्य की कांग्रेस सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है। पेट्रोल-डीजल और सीमेंट की महंगाई आसमान छू रही है। विकास के कार्य बंद पड़े हैं। घोषणा पत्र के वायदों को पूरा करने में पूरी तरह से कांग्रेस की सरकार विफल हो गई है।भाजपा नेता आशीष शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार से गांव, गरीब और किसान परेशान है, बेमौसम बारिश के बाद सर्वे होना था, सबसे ज्यादा यहां के किसान बेमौसम बारिश से प्रभावित हुए हैं, किसानों को राहत देना था, लेकिन किसानों का सुनने वाला कोई नहीं है। भाजपा यहां के किसानों के साथ है, आने वाले समय में किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन सहित सड़क की लड़ाई लड़ी जाएगी। कांग्रेसियों को पदयात्रा के बजाय घोषणापत्र यात्रा निकालनी चाहिए, क्योंकि गंगाजल लेकर वादा पूरा करने का कसम खाए थे। बेरोजगार बेरोजगारी भत्ता के इंतजार में है। छत्तीसगढ़ की महिलाओं के साथ कांग्रेस ने धोखा किया है, शराबबंदी करने में सरकार विफल हो गई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को प्रभावी बनाने का आह्वान करते हुए कहा की अभी से कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाए।
कांग्रेस की निकम्मी सरकार को बेनक़ाब कर केंद्र सरकार की सफलता को आम जनता तक पहुँचाए। कांग्रेस की सरकार की विफलता गिनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को घर -घर जाना पड़ेगा। यहां के किडनी प्रभावित सुपेबेड़ा गांव को लेकर सरकार संवेदनशील नहीं है, कांग्रेस की सरकार घोषणावीर सरकार है।
इस अवसर पर ज़िला उपाध्यक्ष कुंजबिहारी बेहरा, मंडल अध्यक्ष लुद्रास साहू, चंद्रशेखर सोनवानी, शीतला पांडेय, अरविंद सोम, अनिल बेहरा, प्रमोद यादव,पदुलोचन मरकाम, जितेंद्र माँझी, जगमोहन पटेल, चरण बीसी, गजानंद कश्यप, तुलसी नेताम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।