रायपुर स्थित शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री में अचानक हादसा हो गया था . इस दुर्घटना में तीन श्रमिकों की मौत हो गई थी . अब फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है . इसके साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी भी कंपनी देगी लड़कियों की शादी और बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी उठाएगी कंपनी
इस दौरान शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री प्रबंधन ने धरोहर संदेश से बातचीत में कहा कि हादसे में जिनकी मौत हुई है , फैक्ट्री प्रबंधन शोकाकुल परिवार के साथ है . फैक्ट्री प्रबंधन ने तीनों मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है . इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी . शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री प्रबंधन ने बताया कि मृतकों के बच्चों की पढ़ाई का भी खर्च भी प्रबंधन उठाएगा . इसके अलावा लड़कियों की शादी का जिम्मा भी प्रबंधन ने लिया है .
गरियाबंद - शासकीय वीर सुरेन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा ग्राम -पाथरमोंहदा में सात दिवसीय विशेष...