रायपुर. बीते बुधवार की शाम दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम भोथली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भक्त गुहा निषाद राज जयंती समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए निषाद समाज भगवान श्रीराम के पद चिन्हों पर चलने वाला सरल और सहज समाज बताया। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भक्त गुहा निषाद राज, समाज के आदर्श और गौरव हैं, जिन्होंने भगवान श्रीराम के वनवास के दौरान नदी पार कराकर मदद की है। निषाद समाज के ऊपर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद हैनिषाद समाज सामाजिक एकता के लिए जाना जाता है और समय के साथ विकास की मुख्यधारा में जुड़कर आगे बढ़ रहा है। निषाद समाज के प्रतिनिधियों ने समाज के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक स्थिति में सुधार की मांग रखी, जिस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने शासन स्तर पर आवश्यक पहल करने का भरोसा दिया है।
शिक्षा
नायब तहसीलदार के ऊपर एक तरफा कार्यवाही कर निलंबित किया गया...
गरियाबंद द्वारा नायब तहसीलदार सुश्री ममता ठाकुर सिमगा जिला बलौदाबाजार छ.ग. में पदस्थ को दिनांक 10/08/2021 के निलंबित किया गया है...