राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान द्वारा महिलाएं गोबर से दीया बना रही है

0
571

गरियाबंद के मैनपुर ब्लाक अंतर्गत बुडेलटपा के महिलाऐ दिवाली त्योहार को देखते हुए ग्रामीण अंचल के महिलाएं रोजगार के अभाव में महिलाएं गोबर की से दीया बनाने का कार्य कर रही है ताकि ग्रामिण महिलाओं को रोजगार भी मिल सके और आमदनी भी हो सके राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत संचालित स्व सहायता समूह ग्राम पंचायत बुडगेलटपा में जय मां तुलसी समूह द्वारा गोबर की से दीया बनाया जा रहा है जो समूह के महिलाओं को पहले ही प्रशिक्षण दिया गया था

बिहान के महिलाओं ने गोबर से दीया बनाकर खुद को आत्म निर्भर बन रही है और समूह को आगे लेने में सहयोग कर रही है एवं महिलाएं आत्म निर्भर बन कर खुद को गर्व महसूस कर रही है मुख्य रूप से सहयोग देने वाली अमलीपदर के कलस्टर द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा है जिससे जय मां तुलसी के समूह द्वारा दीया बनाने में उत्सुक एवं सजग हैं इस समूह ने अब तक 2000 दिये बना चुके हैं उसमें से 1200 का दिये बिक्री भी कर चुके हैं और समूह के महिलाओं को लाभ पहुँच रहा है गोबर खाद से दीया बनाए हुए विभिन्न प्रकार के रंग से रंग रहे हैं जो दिखने में बहुत ही सुंदर हैं
समूह के अध्यक्ष एबं सचिव और पुरे सदस्य गौठान में दिये बना रही थी