करोड़ीमल कॉलेज मैं युवा स्पोर्ट्स प्रेसिडेंट बने सर्वेश तिवारी अधिवक्ता राजेन्द्र तिवारी के सुपुत्र

0
547

किरोड़ीमल कॉलेज में नगर के युवा स्पोट्र्स प्रेसिडेंट बने मनेंद्रगढ़ अधिवक्ता राजेंद्र तिवारी के बेटे सर्वेश तिवारी को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का स्पोट्र्स प्रेसिडेंट बनाया गया है । वे किरोड़ीमल कॉलेज में राजनीति शास्त्र द्वितीय वर्ष के छात्र हैं ।

विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष अक्षित दाहिया व संयुक्त सचिव शिवांगी सोनी ने नियुक्ति की है । नागरिकों का कहना है कि मनेंद्रगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है । मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के ऐसे कई प्रतिभावान छात्र – छात्राएं हैं , जो मनेंद्रगढ़ से निकलकर शिक्षा , खेल के अलावा कई अन्य क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहे हैं । किरोड़ीमल महाविद्यालय में स्पोर्ट्स संघ का अध्यक्ष पद कापी अहमियत वाला कहा जाता है । उनकी नियुक्ति से कांग्रेस नेता रमेश सिंह , वेंकटेश सिंह , विजय मिश्रा , राजेश गुप्ता , गोपाल गुप्ता , अजय जायसवाल , अमित पुरी , विमलेश अग्रवाल ने शुभकामनाएं दी है ।