नरेन्द्र मोदी का चाँवल देना होगा- मुरलीधर सिन्हा

0
101

गरियाबन्द- छत्तीसगढ़ राज्य की भूपेश सरकार गरीबों को मिलने वाले प्राथमिकता कार्ड के चाँवल को नहीं देने के कारण छत्तीसगढ़ भाजपा के आह्वान पर प्रत्येक राशन दुकानों पर भाजपाइयों ने एक दिवसीय धरना 10 बजे से 4 बजे तक प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं मार्केटिंग सोसायटी गरियाबन्द के अध्यक्ष मुरलीधर सिन्हा ने ग्राम, हरदी,घुटकुनवापारा, बेहराबुड़ा, कस एवं मालगाँव के राशन दुकानों पर धरना देकर उपस्थित लोगों को बताते हुए कहा कि विश्व माहमारी कोरोना काल में केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना चलाकर नवम्बर 2020 से नवम्बर 2021 तक प्राथमिकता कार्ड के 80 करोड़ गरीबों को प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से मुफ्त में 5 किलोग्राम चाँवल दिया जा रहा है किन्तु छत्तीसगढ़ राज्य की कांग्रेस नेतृत्व भूपेश सरकार गरीबों के पेट में लात मारकर मात्र 5 किलोग्राम प्रति कार्ड के हिसाब से दिया जा रहा है जिसके विरोध में भाजपा छत्तीसगढ़ ने हर राशन दुकानों पर धरना दिया जा रहा है । सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिये 13 माह का मुफ्त चाँवल 17 लाख मैट्रिक टन चाँवल आबंटन मिला है लेकिन भूपेश सरकार इसमें कांटा मारकर गरीब के पेट में लात मार रही है जिसे बेनकाब करने राशन दुकानों पर धरना दिया गया और इसके बाद जिला स्तरीय और प्रदेश स्तरीय धरना दिये जायेंगे । इस अवसर धरने में नेहरू लाल साहू, शेषनारायण गजभिये, फारूक चौधरी, सलीम खान चौधरी, विजय टांक, डांगेश्वर प्रसाद दुबे, सालिकराम निषाद, रामाधार साहू, बलराम निषाद, भागीरथी साहू, रोशनपुरी गोस्वामी, नोखेलाल सिन्हा, रमशीला यादव, पीलाबाई सिन्हा, कमलाबाई साहू, नंदेश्वरी साहू, मीनु साहू, टीकूराम साहू, रूपराय साहू, नानक राजपूत सहित बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे ।