सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति शीघ्र दूर हो-मंगलमूर्ति

0
414

गरियाबंद:-सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को लेकर गठित अन्तर्विभागीय समिति तीन माह के भीतर प्रशासकीय विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।विदित हो शिक्षाकर्मी के रुप में अविभाजित मध्यप्रदेश में नियुक्त हुए विभिन्न शालाओं में अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षको के वेतन विसंगति एवं शासकीय सुविधाओं के लिए छग निर्माण के बाद कई कमेटियां गठित की गई जिसमें हाई पावर कमेटी काफी चर्चा में रहा किन्तु वर्तमान में संविलियन के बाद भी सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर नहीं हुई।16 सितम्बर 2021को जारी संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन विभाग छग शासन के आदेशानुसार यह पहली कमेटी है जो सहायक शिक्षकों के लिए गठित की गई है जिसमें अध्यक्ष प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग तथा सचिव सामान्य प्रशासन विभाग व संयुक्त सचिव वित्त विभाग सदस्य हैं।

वर्षों से संघर्षरत इन सहायक शिक्षकों को कमेटी से काफी उम्मीदें हैं।इस संबंध में छग विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ जिला गरियाबंद के जिलाध्यक्ष मंगलमूर्ति ने दीपावली पूर्व सहायक शिक्षकों के पूर्व सेवा की गणना करते हुए वरिष्ठता के आधार पर समयमान व क्रमोन्नति, पदोन्नति आदि सौगात देते हुए सारी विसंगतियों को दूर करने की मांग की है तथा सहायक शिक्षकों के प्रतिनिधियों को समिति के समक्ष अपना पक्ष रखने का अवसर प्रदान करने की मांग की है।वर्तमान में राज्य के सभी कर्मचारियों के लिए घोषित महंगाई भत्ता के आदेश की प्रतिक्षा है।संघ के उपाध्यक्ष टंकेश्वर मरकाम,कोषाध्यक्ष उत्तम पटेल, छुरा ब्लाक अध्यक्ष कन्हैयालाल, उपाध्यक्ष गौकरण बंजारे, कार्यकारिणी सदस्य छगन लाल, बंशीलाल, टेप कुमार, बेदराम, चिरंजीव साहू, रेणुका देवांगन, धनेश्वरी, प्रीति, लीलावती सहित समस्त सदस्यों ने राज्य शासन से केन्द्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता हेतु शीघ्र आदेश जारी कर राहत प्रदान करने की मांग की है।