बीएसइबी ने 6 अप्रैल को सेकेंडरी 10वी परीक्षा 2019 के परिणम किए जारी

0
352

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने सेकेंडरी 10वी परीक्षा 2019 के परिणम जारी कर दिए। बिहार बोर्ड की वार्षकि परीक्षा 2019 में शामिल होने वाले विद्यार्थी अब अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड बीएसइबी 10वीं की परीक्षा में इस साल 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार नकल रोकने के लिए बिहार बोर्ड ने काफी सख्त कदम उठाए थे जिसके कारण छात्रों ने अच्छी मेहनत की। उम्मीद है कि इस साल मैट्रिक का परिणाम बेहतर रहेगा।