ITS कॉलेज में हो रही थी अवैध मुरुम का कार्य विभाग ने दिया नोटिस

0
801

गरियाबंद- जिला में अवैध खनन हमेशा सुर्खियों में होते हुये भी मुरुम माफिया अपने काम को बिंदास अंजाम दे रहे हैं उनको किसी से डर नही है। वही गरियाबंद में स्थित ITS आई टी एस कॉलेज में अवैध तरीके से मुरुम डाला जा रहा था सूचना मिलते ही खनिज इस्पेक्टर मीदुल गुहा द्वारा ITS आई टी एस कॉलेज को नोटिस दिया गया

ITS आई टी एस कॉलेज कई चीजों में नियम के विरुद्ध काम कर रही है। अभी मुरुम खनन बन्द होने के बाद भी सभी जगह मुरुम खनन का कार्य चालू है। वही आई टी एस के प्रबधक राजेंद्र गुप्ता द्वारा कहा गया कि यह हमारी निजी कॉलेज है अपने कॉलेज में कुछ भी कर सकता हूँ। आई टी एस निजी कॉलेज में बहुत ही मनमानी चल रही है।

कॉलेज की जाँच होनी चाहिए। खनिज इस्पेक्टर ने नोटिस दी है कि 7 दिवस के अंदर जबाब दिया जाये। आई टी एस में जो ट्रेक्टर मालिक के ऊपर भी कार्यवाही होनी चाहिए जिन्होंने मुरुम डाले है। उसके ऊपर की कार्यवाही होनी चाहिए

अवैध खनन माफियाओं का हसला दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है। अवैध रूप से काम कर रहे लोगो को किसकी छत्रछाया है अवैध कारोबार करने वाले लोग गरियाबंद में बहुत ही फल फूल रहे हैं। विभाग के पास कोई गाड़ी नही है कि वह जल्दी कही पहुंच सके विभाग की लाचारी दिखाई देती है।