जिला गरियाबंद के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत थाना इंदागांव के थाना प्रभारी मोहन ठाकुर ने जब से प्रभार लिया है तब से आएदिन लगातार कार्यवाही किया जा रहा है जिसमे एक शराब कोचिया ग्राम केंदुपाटी निवासी परमेश्वर दीवान पिता मोहन दीवान के घर से कच्ची महुआ शराब 08 लीटर जब्त किया गया और आबकारी एक्ट के तहत धारा 34 दो लगा कर कार्यवाही किया गया जिसमे मुख्य रूप से थाना प्रभारी मोहन ठाकुर हमराह प्रधान आरक्षक भूषण लाल बांधे जी की प्रमुख भूमिका रही