धर्मांतरण एवं लव जिहाद के विरोध में जनाक्रोश धरना प्रदर्शन कल

0
549

गरियाबंद / विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष शिशुपाल राजपूत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सर्व सनातन हिंदू महा पंचायत सर्व हिंदू समाज जिला गरियाबंद के तत्वधान में कल दिनांक 17 मई 2021 को गरियाबंद जिले में हो रहे धर्मांतरण एवं लव जिहाद के विरोध में सर्व सनातन हिंदू पंचायत द्वारा कल एक दिवसीय जन आक्रोश धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम जिला मुख्यालय गरियाबंद में गांधी मैदान में रखा गया है कार्यक्रम उपरांत राज्यपाल के नाम पर जिलाधीश गरियाबंद को ज्ञापन सौंपा जाएगा इस कार्यक्रम में जिले के समस्त हिंदू समाज के प्रमुख एवं समस्त हिंदू संगठन के कार्यकर्ता हजारों की भीड़संख्या में उपस्थित रहेंगे ।