तौरेंगा नाका में रात्रि के समय कर्मचारी द्वारा नशे में धुत होकर की जा रही है ड्यूटी

0
733

जिला गरियाबंद में वन विभाग द्वारा तौरेंगा में जांच नाका बनाई गई है जिसमे रात्रि के समय 9 45 बजे महेंद्रा बस क्रमांक cg 07 e 1488 के ड्राइवर घनश्याम यादव के द्वारा हॉर्न बजाने पर भी वहा पर मौजूद कर्मचारी द्वारा गेट में बेरियर को नहीं खोला तब हैल्पर बुलाने गया

तो उसके द्वारा नशे के हालात में गाली गुप्तार किया और बस में चढ़ कर जांच कर डिक्की खोलकर देखा और यात्रियों को भी परेशान किया पूछने पर बताया की मुझे डी एफ ओ साहब ने यहां जांच कराने को रखा है तुम फोन पर बात भी कर सकते हो कह रहा था रात्रि के समय महिला यात्री भी बस में थी और इस तरह से हरकत करना सही है क्या अब देखना यह है कि इस खबर से उक्त शराबी कर्मचारी को विभाग क्या करती है