डरा धमकाकर करता रहा दुष्कर्म , नाबालिक हुई गर्भवती मामला थाना छुरा क्षेत्र का है जहां क्षेत्र की एक नाबालिक पीडिता द्वारा दिनांक 02.09 . 2021 को थाना छुरा पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई कि डाला नामक बैला कोचिया निवासी खजुरपदर थाना देवभोग द्वारा पीड़िता के साथ करीबन चार – पांच माह पूर्व पीडिता के कमरे में घुसकर जबरदस्ती
बलात्कार किया था तथा पीड़िता को घटना के संबंध में किसी को नहीं बताने की धमकी देकर नाबालिक पीड़िता से बार बार जबरन् बलात्कार करता रहा जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई । थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पुढीर द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी शुरू की गई . आरोपी अपने सकुनत से फरार चल रहा था । जिसे मुखबिर सूचना के आधार पर आज दिनांक 10.09.2021 को जिला गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर के मार्गदर्शन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर , संतोष महतो के दिशा निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संजय पुढीर द्वारा तत्काल अपनी पुलिस टीम के साथ थाना देवभोग क्षेत्र के ग्राम खजुरपदर में आरोपी में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया । आरोपी द्वारा पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है । के सकुनत में उपरोक्त कार्यवाही में थाना छुरा के निरीक्षक संजय पुढीर , सउनि 0 श्रवण विश्वकर्मा , प्रधान आरक्षक भगत सिंह , आरक्षक जोहन आदित्य , रविशंकर नेताम , राजेन्द्र गायकवाड़ , महिला आरक्षक पार्वती ध्रुव एवं थाना प्रभारी देवभोग के टीम की सराहनीय भूमिका रही । गिरफ्तार आरोपी : डालाराम उर्फ जयमन जगत पिता हाथीराम 30 साल खजुरपदर थाना देवमोग जिला गरियाबंद