सप्ताहिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित, बीमारी से संबंधित जागरूकता आये एवं समय पर इलाज हो सके

0
212

देवभोग ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किडनी रोग से ग्रसित गांव सुपेबेड़ा में साप्ताहिक शिविर आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में किडनी टोग के 97 में से केवल सात ही पहुंचे । कुल लिया गया 26 में ब्लड सैंपल थे सुपेबेड़ा में लगा शिविर , 97 में पहुंचे केवल सात मरीज सोमवार को सुपेबेड़ा में साप्ताहिक शिविर आयोजन किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गांव में लगभग 97 किडनी मरीज मौजूद हैं । सुपेबेड़ा किडनी रोगियों की स्थिति को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट को संभावित सभी मरीजो का ब्लड सैंपल प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिया गया हैं । कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार किडनी रोग से प्रभावित ग्राम सुपेबेड़ा में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डॉ . एन . आर . नवरत्न , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से किडनी मरीजों का जांच , उपचार , परामर्श एवं किडनी संबंधी बिमारियों के प्रति लोगों में जनजागरूकता एवं इनसे बचाव के उपाय के उद्देश्य से जिला मेडिकल बोर्ड के सदस्य डॉ . एच.के. चौहान , डॉ . हुमने , डॉ . महावीर प्रसाद अग्रवाल द्वारा जांच – एबं उपचार कर किडनी संबंधी दवाईयों का वितरण किया गया , डॉ . महावीर प्रसाद अग्रवाल द्वारा प्रत्येक सोमवार को ग्राम – सुपेबेड़ा में किडनी संबंधी विशेष स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने हेतु जिला कार्यालय द्वारा आदेशित किया गया है । डॉ . एन . आर . नवरत्न , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा शिविर में आये मरीजों को किडनी बिमारी से संबंधित जागरूकता लाते हुए इसके रोकथाम एवं बचाव के उपाय तथा स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित किया गया । उक्त कैंप में जिला मेडिकल बोर्ड के नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा कुल 02 नाक – कान – गला रोग विशेषज्ञ द्वारा कुल 02. मुख स्वास्थ्य संबंधी कुल 11 तथा अन्य रोग संबंधी मरीजों का जांच – उपचार किया गया । साथ ही शिविर मे आये 08 वयोवृद्ध मरीजों को वॉकिंग स्टिक किया गया तथा किडनी के 11 संभावित मरीजो का रक्त नमुना जांच हेतु लिया गया ।