गरीब बच्चे उचित शिक्षा से न हो जाये वंचित महामंत्री नादिर कुरैशी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
247

गरियाबंद :- वर्ष 2002 की ग़रीबी रेखा सूची उपलब्ध नही होने के कारण गरियाबंद के गरीब बच्चे शासन की महती योजना आर.टी.ई. के तहत निजी स्कूलों में मुफ्त उचित शिक्षा से वंचित हो रहे है ।


बच्चों और पालको ने अपनी पीड़ा कांग्रेस जिला महामंत्री नादिर कुरैशी को बताने पर
इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए कांग्रेस महामंत्री कुरैशी कलेक्टर प्रभात मालिक से मुलाकात कर ज्ञापन सौपते हुए बताया की वर्ष 2002 ग़रीबी रेखा सूची , जनपद पंचायत , जिलापंचायत , व नगर पालिका गरियाबंद में उपलब्ध नही होने के कारण नगर के गरीब बच्चों का आर. टी. ई. में दाखिला नही हो रहा है इस जटिल समस्या पर
कलेक्टर ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को तलब करते हुए समस्या का समाधान करने के आदेश दिए