गरियाबंद – जिले के आबकारी विभाग ने अवैध शराब बरामद कर कार्यवाही को अंजाम दिया है, बताया जाता है कि कलेक्टर के आदेशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी जिला के निर्देशानुसार जिला गरियाबंद आबकारी नियंत्रण मैं गठित टीम द्वारा ग्राम केकराजोर मैं आरोपी अर्बन कुमार नागेश के कब्जे से 76 लीटर अवैध शराब बरामद कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 दो के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, न्यायालय द्वारा अपराध की प्रकृति गैर जमानती होने के कारण आरोपी को दिनांक 8 सितंबर 2021 तक न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल गरियाबंद भेजा गया, इस छापामार कार्यवाही में
आबकारी उप निरीक्षक डी आर सोनी, विजेंद्र कुमार आबकारी मुख्य आरक्षक पुखराज शांडिल्य, अनिल सिंह आरक्षक चंदे लाल गायकवाड सैनिक मिथिलेश सिन्हा, पद्मन साहू महिला सैनिक रामेश्वरी साहू, पिंकी सेन ,शैलेंद्र कुमार कश्यप का योगदान सराहनीय रहा।